मंगलवार, 8 जुलाई 2008
WHAT AN IDEA SIR JIविज्ञापन के बहाने
इन दिनों टीवी चैनलों में एक मोबाइल कंपनी का विज्ञापन छाया हुआ है, जिसमें एक शिक्षक छोटी सी बच्ची को पढाने के तरीके की कल्पना करता है, भारत जैसे विकासशील देश में यह प्रश्न हमें सोचने पर मजबूर करता है कि आजादी के इतने सालों बाद भी हम शिक्षा के लिए दूरदराज के इलाकों तक इंतजाम नहीं कर सके हैं, आज भी न जाने कितनी आंखों में पलने वाले सपने अधूरे रह जाते हैं, हम सब को मिलकर यह विचार करना चाहिए कि आंकडों से अलग यथार्थ के धरातल पर शिक्षा के अधिकार से वंचित हमारे देश के मासूम भविष्य के लिए अपने स्तर पर हम भागीदारी तय करें और अपनी भूमिका निभाएं, इस विषय पर अपने विचार दीजिए,,,,
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
